रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में अवैध होर्डिंग से नगर पालिका को एक धेले की कमाई नहीं है। इसके बावजूद नगर में जगह जगह अवैध होर्डिंग की बाढ़ आई हुई थी।
नगर में जगह जगह टंगे फ्लैक्स बोर्ड पर तस्वीरों के साथ शुभ कामना संदेश नजर आते हैं। यह स्थिति तब भी होती है जब नगर में किसी दल के नेता का दौरा या आमसभा होती है या फिर कोई अन्य त्योहार नजदीक हो। चाहे स्ट्रीट लाइट हो या बिजली के पोल या फिर कोई दीवार ही सही हर जगह आपको होर्डिंग टंगी हुई नजर आ जाएगी। नगर में स्थित स्ट्रीट लाइट के प्रत्येक खंभे पर होर्डिंग टंगी हुई नजर आ रही है। चौराहों पर चारों ओर कहीं लकड़ी के खंभे के सहारे तो कहीं दीवार के सहारे होर्डिंग लगाई गई हैं। इससे जहां वाहन चालकों का ध्यान भंग होता है तो दूसरी ओर बिजली आदि के खंभे पर टंगी होर्डिंग बिजली कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बनती है। ऐसे में इन अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन होर्डिंग न हटने से लोगों को परेशनी हो रही है।
पालिकाध्यक्ष ने कही यह बात
इस बाबत नगर पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल ने बताया कि यदि नगर क्षेत्र में अवैध होर्डिंग टंगी हैं तो डन्हें हटवाया जाएगा।









