महीनों से बंद है निर्माणाधीन पुलिया का काम,,रोष में लोग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में घुआताल मोहल्ले के लिए जाने वाले रास्ते में मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया का कार्य महीनों से बंद रहने लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। मोहल्ले के लोगों ने निर्माण में देरी होने पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है।
मोहल्ले के सुरेश कुमार, संतोष, रामकेश, सुरेंद्र आदि ने बताया कि बस स्टैंड से मोहल्ला घुआताल जाने के लिए जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित पुलिया का निर्माण कार्य कई महीनों से पूरी तरह रुका पड़ा है। जिससे यहां होकर निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया टूटी होने से वाहनों को भी निकालने में दिक्कत होती है। इसी मार्ग से प्रतिदिन बाजार जाने के लिए लोग निकलते हैं इतना ही नहीं बच्चों को स्कूल भी इसी पुलिया से होकर जाना पड़ता है। अधूरी निर्माणाधीन पुलिया के कारण रास्ता संकरा और खतरनाक हो गया है। जिससे इसमें गिरने की आशंका से लोग परेशान रहते हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार पुलिया को बनवाने की मांग कर चुके हैं परंतु अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। लोगों ने एसडीएम से शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है।