रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा निवासी मोहित याज्ञिक 30 अप्रैल को पानी के बताशे लेने के लिए जालौन आया था। घर पर पत्नी ज्योति अकेली थी। मोहित के अनुसार इसी दौरान पत्नी ज्योति (22) ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में ज्योति के परिजन गांव पहुंच गए और उन्होंने कोतवाली में तहरीर भी दी है। पिता अनुरूद्ध कुमार निवासी केवई थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी छह मार्च 2025 को मोहित के साथ की थी। शादी में पाचं लाख रुपये नकद, एक सोनी की अंगूठी, दो तोला की चेन और घर गृहस्थी का सामान दिया था। इसके बाद भी पति मोहित, सास सुनीता, ससुर रामबिहारी, देवर आकाश, व छोटू उर्फ करन दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपये नकद और बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बीती 20 अप्रैल को वह बेटी को लेने गए तो दहेज न मिलने तक उन्होंने बेटी को भेजने से इंकार कर दिया और उन्हें घर से भगा दिया। इसके बाद से 29 व 30 अप्रैल को कई बार दामाद को फोन किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। 30 अप्रैल को दोपहर दामाद ने उन्हें फोन पर बेटी की मौत होने की जानकारी दी। जब वह घर पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है और उसे फांसी का रूप दे दिया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
