कन्या सुमंगला योजना को लेकर जागरूक नागरिक ने भेजा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में कन्या सुमंगला योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नगरवासी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा गया है।
नगर के मोहम्मद अशफाक राइन ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के हित में चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण व कल्याणकारी योजना है, लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी जानकारी आमजन तक पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पा रही है। जानकारी के अभाव में कई पात्र लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। सरकार जब गरीब परिवारों और महिलाओं के हित में आर्थिक सहयोग उपलब्ध करा रही है, तो आवश्यक है कि यह सुविधा प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचे। व्यापक प्रचार-प्रसार से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिलेगा और सरकारी प्रयास सफल होंगे। उन्होंने तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर गांवों में विशेष चौपाल या जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को इस योजना की जानकारी सीधे मिल सके। साथ ही गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने के लिए विशेष टीम गठित कर अभियान चलाने की भी मांग की है। कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजना से संबंघित शर्तें, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया सरल भाषा में समझाई जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे।