रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
रुपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत क्षेत्र के रूपईडीहा गांव में बच्चों के बेहतर पालन पोषण और सरकारी योजनाओं की जानकारी को लेकर एक विशेष परामर्श सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण अभिभावक, माता पिता और देखभालकर्ता शामिल हुए। सत्र का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को यह समझाना था कि बच्चों के समग्र विकास में उनकी भूमिका कितनी अहम है। काउंसलर विंध्यावासिनी ने कहा कि माता-पिता यदि बच्चों के साथ खुलकर संवाद करें, सही संस्कार दें और उनकी मानसिक व शारीरिक आवश्यकताओं को समझें, तो बच्चे एक सशक्त समाज की नींव बन सकते हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से उन सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया, जिनसे बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। बाल विकास योजना, छात्रवृत्ति योजना, स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई गई। सीपीओ मुज्जमिल ने उपस्थित अभिभावकों को आवेदन की प्रक्रिया विस्तार से बताई और सभी को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। सत्र के अंत में यह संदेश दिया गया कि अभिभावक केवल अपने बच्चों के भविष्य के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए जिम्मेदार हैं। बच्चों को सही दिशा दिखाकर एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण किया जा सकता है।इस अवसर पर पवन कुमार, नीरज, सरिता, निर्मला, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी की टीम समेत स्थानीय समुदाय के लोग मौजूद रहे।

