1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर,इस घटना को दिया था अंजाम,,देखिए पूरी खबर,,डीसीपी ने दी विस्तार से जानकारी,,
Like & subscribe & share
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की देर रात पुलिस ने एक 1 लाख रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के हाथों मुठभेड़ में मारे गए बदमाश ने कैब चालक की निर्मम तरीके से हत्या की थी और उसकी कार भी लूट ली थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीमें लगातार इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी थी । पुलिस ने आज सुबह ही इस घटना में शामिल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था और देर रात एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया।
इस घटना को दिया था अंजाम
उन्नाव जनपद के रहने वाले उमेश पाल टेक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमेश पाल की हत्या कर उसकी कार भी लूट ली थी । इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छानबीन करना शुरू कर दिया था।
पारा पुलिस कर रही थी चेकिंग फिर हुई मुठभेड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की देर रात लखनऊ की पारा पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान उसे कुछ संदिग्ध दिखे इस पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तब बताया जा रहा है कि इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया इस पर पुलिस ने जबावी फायरिंग की इस पर एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की शिनाख्त शाहजहांपुर के पटाई पुवायां के गुरुसेवक के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गुरुसेवक शातिर बदमाश था और उसके कब्जे से रिवाल्वर पिस्टल खोखा व कारतूस और शाहजहांपुर से लूटी गई कार भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या हत्या का प्रयास लूट चोरी समेत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल ने जारी किया बयान
आज दिनांक 12.10.2025 को थाना पारा पुलिस, डीसीपी वेस्ट की क्राइम ब्रांच और लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व बुद्धेश्वर निवासी योगेश पॉल की हत्या कर उसके वाहन लूटने वाला बदमाश जिसने शाहजहांपुर के पुवायां में भी अपने साथी के साथ मिलकर अवनीश दीक्षित नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसकी चार पहिया वाहन लूट लिया था, उसी वाहन को जिसको लखनऊ शहर के अंदर कहीं छुपा के रखा था आज उसे बेचने की फिराक में मोहान रोड होकर जीरो प्वाइंट से उलटे लेन होकर आउटर रिंग रोड से बाहर हरदोई या सीतापुर रोड निकल रहा है।
इस सूचना पर दोनों पुलिस की टीमों द्वारा जीरो प्वाइंट के पास एवं आउटर रिंग रोड कट पर दूसरी टीम द्वारा चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक वाहन जीरो प्वाइंट पर जैसे ही पहुंचा मुखबिर के इशारे पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी न रोककर बहुत तेजी आगरा एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर भागने लगा गाड़ी का एक किमी पीछा किया गया तब तक सामने से दूसरी टीम को देखकर गाड़ी बैक करने का प्रयास किया परंतु गाड़ी फंस गईं तुरंत गाड़ी सड़क के किनारे रोककर उसमें बैठे दो व्यक्तियों जिनमें एक ड्राइवर था दूसरा आगे बैठा था गाड़ी से निकलकर ताबड़तोड़ दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से मौके पर गिर गया और दूसरा फायर करते हुए झाड़ियों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी चेकिंग की जा रही है।
घायल बदमाश को मौके पर जाकर देखा गया तो उसकी पहचान गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र निवासी पटाई पुवायां शाहजहांपुर में के रूप में हुई, जिसको तत्काल थाना पारा की सेकंड मोबाइल द्वारा इलाज हेतु सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया गया। बदमाश पर श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।
बदमाश के पास से एक 38 बोर की रिवॉल्वर एवं एक पिस्टल जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस भी मिले है तथा पुवायां शाहजहांपुर से हत्या के पश्चात लूटी गई चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है।
घायल बदमाश के खिलाफ अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास,लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है, आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

