उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक और ट्रेक्टर में भीषण भिड़ंत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झांसी-ललितपुर मार्ग पर आज सुबह ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़ंत में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा मजदूर घायल हुए। हादसे की खबर आते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े और डाक्टरों को अलर्ट किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक ट्रैक्टर-ट्राली से मजदूर बम्हौरीसर से तालबेहट जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में ही बम्हौरीसर से निकलकर हाईवे पर पहुंचते ही हादसा हो गया। तालबेहट की तरफ से सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनंयंत्रित होकर सीधे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गया। बताया जा रहा है कि ट्राली में महिलाओं समेत 20 से ज्यादा मजदूर थे। अधिकारियों के अनुसार गंभीर रूप से घायल कई मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की छानबीन करने में जुटा है।
