अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उरई नगर में निकाली भव्य अक्षत कलश यात्रा,,

A grand Akshat Kalash Yatra was taken out in Orai city regarding the consecration of Ram Lalla in Ayodhya.

अयोध्या से आया अक्षत भरा कलश, अक्षत बांटकर जन-जन को दिया जाएगा न्यौता

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today । अयोध्या धाम से पीले अक्षत से भरे कलश की कलश यात्रा रविवार को जालौन के उरई नगर में निकाली गई। इस भव्य कलश यात्रा में समाज के हर वर्ग एव श्रेणी के लोगों ने भागीदारी की।
सदियों के संघर्ष और तमाम कानूनी अड़चनों के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अयोध्या में नव निर्मित मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाली रामलला की भव्य और दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश और विदेशों में रह रहे सनातन धर्मावलंबियों में हर्षोल्लास का माहौल अभी से नजर आने लगा है। पहली जनवरी से ही हिंदूवादी संगठनों द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कायर्क्रमों से वातावरण पूरी तरह से राममय होने वाला है। प्राण प्रतिष्ठा के इस पल के साक्षी बनने के लिए 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक घर-घर अक्षत बांटकर अयोध्या धाम चलने का न्यौता दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम से पीले अक्षत से भरे जो कलश भेजे गए हैं उनकी भव्य शोभायात्रा अग्रवाल धमर्शाला से टाउन हॉल तक रही शोभा यात्रा नगर में जहा जहा से निकली जन मानस ने पुष्प वर्षा की शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए जिसमे मातृ शक्ति परम्परागत वेशभूषा में कलश लेकर चल रही थी आज नगर का वातावरण राममय हो गया लोगों में बहुत उत्साह रहा राम सब के हैं विभिन्न स्थानों पर आम जनमानस द्वारा डीवीसी घंटाघर लालमन चौराहा भगत सिंह चौराहे पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। आगे भी नगर के मंदिरों व अन्य प्रमुख स्थलों पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कायर्क्रम में विभाग प्रचारक डा. अखंड जिला प्रचारक शिवम समिति के जिला समन्वयक डा. अखण्ड प्रताप सिंह नगर समन्वयक राघवेंद्र परिहार नगर गिरीश पालीवाल जिला कार्याध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद प्रयाग नारायण, दिनेश चतुवेर्दी, मोहित गुप्ता शशिकांत सह विभाग कार्यवाहक नगर संघचालक लालजी, सह संघ चालक अजय इटौरिया, नगर प्रचारक सचिन, संतोष गुप्ता, बलबीर सोनी, महिला नगर समन्वयक रचना श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सुविधा इटौरिया, अलका कठिल, अरबिंद चौहान, संतोष गुप्ता, भूपेन्द्र गुप्ता गहाई सेवा समिति समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सभी गणमान्य बंधु सम्मलित रहे।

Leave a Comment