Dr राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में निकली भव्य ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा, सांसद कौशल किशोर समेत कई भाजपा वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित

A grand 'Developed India Sankalp Yatra' took place under the leadership of Dr Rajeshwar Singh, many senior BJP leaders including MP Kaushal Kishore were present.

सरोजनीनगर विधायक के साथ हजारों ग्रामीणों ने लिया भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

Lucknow news today । वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ देश के कोने-कोने में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन – जन तक पहुँचाने व हर लोक कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। इन्ही संकल्प और मकसद को पूरा करने के लिए सरोजनीनगर में निरंतर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ चलाई जा रही है, जिसके क्रम में बुधवार को विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में ग्राम खुर्रमपुर पहुंची भव्य विकसित भारत संकल्प यात्रा, जिसमें सांसद कौशल किशोर, कई भाजपा वरिष्ठ नेता रहे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

विधायक राजेश्वर सिंह के साथ भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत हजारों ग्रामीणों नें वर्ष 2047 तक देश को विकसित ओर आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने की शपथ ली साथ ही विधायक नें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें सम्मानित किया। ग्राम पंचायत खुर्रमपुर में सरकारी योजनाओं के 222 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्ड, 567 लाभार्थियों को राशन कार्ड एवं 50 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।

वहीं सम्बंधित विभागों जैसे राजस्व, ग्राम विकास, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा, अग्रणी जिला बैंक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग,आपूर्ति एवं वितरण विभाग, उद्योग विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के कैंप लगाकर प्रत्येक पात्र को लाभार्थी बनाने के लिए जनसहयोग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्राम खुर्रमपुर में हैण्डपम्प, सोलर लाइट, सड़के और स्कूल में बाउंड्री वाल बनाने के साथ ही स्कूल मे झूले लगाने की घोषणा की तथा बुजुर्गों एवं महिलाओं के पेंशन हेतु विशेष कैंप लगवाने एवं ग्राम पलेंदा निवासी रेखा पाल का दिव्यांग कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उपस्थित बच्चों को टॉफी चॉकलेट तथा अपना स्नेह भी दिया, विधायक से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए क्षेत्रीय जनता बहुत ही उत्साहित दिखाई दी जिसका कारण है विधायक द्वारा सभी के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सदैव उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करते रहना।

विधायक राजेश्वर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हिन्दुस्तान का अभूतपूर्व विकास हो रहा है, भारत निरंतर सशक्त हो रहा है और अन्त्योदय के संकल्प को पूरा कर रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 9 साल में 4 करोड़ परिवारों को पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि से 11 करोड़ लोगों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिया गया साथ ही सौभाग्य योजना से भारत के हर एक गांव में बिजली पहुंच गई है, 3 करोड़ मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए हैं, 50 करोड़ जनधन खाते खुलवाए गये हैं, वहीं 82 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, लगातार उज्वला योजना से गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह नें आगे कहा कि 14 करोड़ से अधिक घरों तक नल से स्वच्छ जल पहुँच रहा है। उन्होंने मोदी की गारंटी पर बात करते हुए कहा कि हर लाभार्थी को बिना भेदभाव, हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिले, यही मोदी जी की गारंटी है। विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश की कुल GDP में 9.2% की हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है आज सबसे ज्यादा सड़कें उत्तर प्रदेश में बन रहीं हैं, सबसे ज्यादा हवाई अड्डे, सबसे ज्यादा स्कूल उत्तर प्रदेश में हैं। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि नव भारत की इस निर्माण यात्रा में, हम सब कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के लिए संकल्पित हैं।

कार्यक्रम में मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर, भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह, सरोजनी नगर BDO नीति श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान खुर्रमपुर कल्लू रावत, मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह समेत हजारों के तादाद में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment