बहराइच जिले के सीमांत इंटर कॉलेज में खेल दिवस का हुआ भव्य आयोजन

राहुल उपाध्याय

रुपईडीहा,बहराइच। सीमांत इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस (Sports Day) का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र पाण्डेय, प्रबंधक प्रतिनिधि विकास पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक तंदुरुस्ती, मानसिक स्फूर्ति और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में रेस, माइंड बूस्टर गेम, गेंद पास करना, पहेली खेल, बुक बैलेंसिंग, म्यूजिकल चेयर और जलेबी रेस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विद्यालय परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ सहभागिता की।