Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कारगिल विजय दिवस पर इस विद्यालय में हुआ भव्य आयोजन,,पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

Jalaun news today । जालौन नगर के एमएल कांवेंट स्कूल में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नगर के भूतपूर्व सैनिकों को विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।
एमएल कांवेंट स्कूल में गनर लालाराम यादव, नायब सूबेदार रामसहाय कुशवाहा, नायब सूबेदार रघुवीर सिंह,, नायक श्यामलाल कुशवाहा, हवलदार आसिफ हसन एवं अन्य सैनिकों को स्कूल प्रबंधक गौरव गुप्ता ने नारियल देकर एवं शाल पहनाकर सम्मान किया। बच्चों ने अतिथियों को मार्च पास्ट के साथ सलामी दी। बच्चों ने वीर जवानों से युद्ध की तकनीकियां, कठिनाइयों एवं विभिन्न हथियारों, अनुशासन आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। वहीं जवानों ने भी बच्चों को युद्धों की कई मर्म स्पर्शी कहानियां, मोर्चे पर होने वाली परेशानियां, सेना के अनुशासन, नियम, कर्त्तव्य, देशभक्ति के बारे में अनुभव साझा किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्यामानंद त्रिपाठी, नीलावो बोस, शालिनी गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा, रामप्रतापसिंह, वीरेंद्र निरंजन, विकास कुमार, हेम कुमार, स्वाति सिंह, रामहेत निरंजन, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

उधर, मेस्कॉट पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस में शहीद हुए वीर सपूतों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के संयुक्त राज्य निदेशक डॉ. सोमेंद्र श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि यह वह दिन है जब हमारे वीर भारतीय सैनिकों ने कारगिल की ऊंची चोटियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर राष्ट्र की रक्षा की थी। कारगिल कुछ कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया था। कड़ाके की ठंड, और दुर्गम भूभाग में वीरजवानों ने अदम्य साहस का परिचय देकर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. ओसाफ अंसारी, अर्जुन सिंह, आशीष, निखिल, रवि, करूणा, कोसर, मेहराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment