रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर के चुंगी नंबर चार के पास घाट वाली माता मंदिर पर श्रीवीरबजरंगी, भैरव बाबा व पंचमुखी हनुमान की स्थापना की जा रही है। मूर्ति स्थापना से पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रथ पर सवार मूर्तियों पर पुष्पवर्षा की गई।
नगर के चुंगी नंबर चार से प्रतापपुरा रोड पर घाट वाली माता का मंदिर है। इस मंदिर पर कार्यक्रम संरक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव व भक्तगणों द्वारा श्रीवीरबजरंगी, भैरव बाबा व पंचमुखी हनुमान की मूर्तियों की स्थापना कराई जा रही है। मंगलवार को मूर्ति स्थापना से पूर्व नगर में मूर्तियों को उमेश शिवहरे व मोहन गुप्ता हाथों में लेकर चल रहे थे। जबकि रथ पर मूर्तियां स्थापित कराने वाले पंडित विराजमान थे। शोभायात्रा घाट वाली माता मंदिर से काली माता मंदिर तक पहुंची। काली माता मंदिर से वापस शोभायात्रा मंदिर तक पहुंची। नगर में निकाली गई शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई। मंदिर पहुंचकर पंडित संजू महाराज व अशोक महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों की स्थापना कराई गई। भक्त प्रदीप मोर ने बताया कि गुरूवार को मंदिर पर हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसके बाद छप्पन भोग व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पुजारी भीकमदास महाराज, प्रदीप मोर, उमेश कुमार, अशोक तिवारी, मोहन गुप्ता, दीपू पुरवार, सुंदर गुप्ता, अनित गुप्ता, श्यामजी गुप्ता, श्यामजी विश्नोई, शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे।