यूपी के इस जनपद में ऑयल फेक्ट्री में लगी भीषण आग,, एक व्यक्ति झुलसा,, डीएम ने जांच के लिए गठित की कमेटी

Farrukhabad news today । यूपी के फर्रुखाबाद जनपद में शनिवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई इस फैक्ट्री में आग लगने की घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि तेल फैक्ट्री में लगभग 3 हजार लीटर डीजल है । फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सादिकपुर गांव में बायो आयल फैक्ट्री लगभग 22 बीघे में फैली है। आज शाम को इस फेक्ट्री में भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें दूर दूर तक देखी जा रही थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया । इस बीच वहाँ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लगभग 3 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Dm ने कही यह बात

ऑयल फेक्ट्री में आग लगने की घटना के सम्बंध में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि ग्राम सादिकपुर में निर्माणाधीन गैस प्लांट में शॉर्ट सर्किट की बजह से आग लग गई थी वहां रखे कॉमर्सियल सिलेंडर की बजह से आग विकराल हो गयी थी इसमे एक व्यक्ति झुलसा है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है पूरे मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो इसकी गहनता से जांच करेगी।