Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खेत देखने गए अधेड़ की अज्ञात कारणों से मौत

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में खेत देखने गए अधेड़ की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी जयप्रकाश (50) पुत्र कन्हैयालाल घर में अकेले रहते थे। ग्रामीणों के अनुसार जयप्रकाश की पत्नी लगभग 25 वर्ष पूर्व ही उनकी मानसिक स्थिति ठीक न होने का आरोप लगाकर घर से चली गई थी। उनके कोई संतान नहीं थी। वह अपने भाई ओमप्रकाश व चंद्रभान के सहयोग से मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। उनके पास क्योलरी क्षेत्र में लगभग दो बीधा जमीन थी। सोमवार को वह गांव से लगभग तीन किमी दूर क्योलारी मौजे में स्थित खेत पर गए थे। खेत पर ही उनकी मौत हो गई। शाम तक जब वह घर वापस नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू की गई। परिजन जब खेत पर पहुंचे तो खेत पर उनका शव पड़ा मिला। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी रेढ़र थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव गांव पहुंचा और परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।

Leave a Comment