बाइक की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में तीन दिन पूर्व बाइक चालक द्वारा लापरवाही से बाइक चलाते हुए दूसरी बाइक में टक्कर मार देने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी ऊदल सिंह गांव के ही हरीनारायण पाल के साथ नौ अप्रैल की शाम करीब छह बजे बाइक पर बैठकर खेत देखने के लिए जा रहे थे। जब वह बाइक से अकोढ़ी दुबे श्रमदान मोड़ पर पहुंचे तभी जालौन की ओर से जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार ऊदल सिंह व बाइक चला रहे हरीनारायण बाइक समेत सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें सीएचसी, मेडिकल कॉलेज झांसी फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान ऊदल सिंह की मौत हो गई। जबकि हरिनारायण का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Comment