होम्योपैथिक के महत्व को लेकर हुआ कार्यक्रम,,, चिकित्सकों ने कही यह बात

रोग की किसी भी अवस्था में कारगर है होम्योपैथी

Lucknow news today । यूपी में आई आई एच पी लखनऊ एस सी आर इकाई द्वारा “डॉ ओ पी श्रीवास्तव सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडी” पर सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।, इस कार्यक्रम में लखनऊ के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया एवं प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य होम्योपैथी के क्षेत्र में उपयोग होने वाले नए तरीकों एवं शोध के बारे में जानकारी साझा करना था।

इस कार्यक्रम में लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रवि सिंह, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ रचना श्रीवास्तव, डॉ अविनाश चंद्र, डॉ सुनील कुमार एवं डॉ अंबुज शुक्ल ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के होम्योपैथिक छात्रों ने भी भाग लिया एवं सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आई आई एच पी लखनऊ की संरक्षक डॉ मधु रंजन सक्सेना ने सभी के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया। संस्था के सलाहकार डॉ पी सी श्रीवास्तव एवं डॉ स्वर्णलता ने आई आई एच पी के इतिहास एवं योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की।

संस्था के अध्यक्ष डॉ ओ पी श्रीवास्तव, सचिव डॉ अंबुज शुक्ल एवं कोषाध्यक्ष डॉ पी के मौर्य ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया एवं आई आई एच पी लखनऊ द्वारा भविष्य में किए जाने वाले आयोजनों के बारे में बताया और होम्योपैथी को समाज में प्रभावी रूप से स्थापित करने के लिए सभी चिकित्सकों को अपना भरपूर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Comment