(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट एमएल कांवेंट स्कूल की छात्रा अनन्या भदौरिया का मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।
छत्रसाल इंटर कॉलेेज मे आयोजित जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में एमएल कांवेंट स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा अनन्या भदौरिया ने लांग जंप में जिला मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट अनन्या भदौरिया का चयन अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। अनन्नया ने विद्यालय के पीटीआई रितेश सर की कोचिंग ने इसके लिए धन्यवाद दिया है। अब उसकी इच्छा मंडल में भी गोल्ड मेडल प्राप्त करने की है। वहीं, छात्रा की सफलता पर प्रधानाचार्य उदय शंकर पांडेय व प्रबंधक गौरव गुप्ता ने छात्रा को बधाई दी।

