रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । उरई जालौन मार्ग पर भिटारा के आगे निर्माणाधीन ताई बाई द्वार पर कोहरे को लेकर दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए नगरवासी ने डीएम को पत्र भेजकर सुरक्षा के इंतजाम कराए जाने की मांग की है।
नगर से लगभग चार किमी दूर भिटारा गांव के आगे विधायक निधि से ताई बाई द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माणाधीन द्वार के पास कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अब कोहरा भी शुरू हो चुका है। ऐसे में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ने का अंदेशा भी है। सड़क के ठीक किनारे पर बनाए जा रहे खंभों से दुर्घटना होने का खतरा है। ऐसे में नगर के अशफाक राईन ने डीएम राजेश पांडेय को पत्र भेजकर लिखा कि उरई जालौन मार्ग पर अप व डाउन साइड में बन रहा प्रवेश द्वार दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है। यहां पर आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सर्दियों में कोहरे की वजह से दुर्घटनाओं के और अधिक बढ़ने की आशंका है। इसलिए दुर्धटनाओं को रोकने के लिए पूर्व से ही इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस द्वार के दोनों ओर रेडियम पट्टी लगाई जाए साथ ही निर्माणाधीन द्वार के बीच में भी जगह जगह रेडियम पट्टी लगाई जाए। इसके अलावा कुछ दूर पहले से ही दोनों जगह जगह संकेतक लगाए जाएं ताकि वाहन चालक पहले से ही सचेत हो सकें। यदि संभव हो तो यहां पर बिजली की भी व्यवस्था कराई जा सकती है। इन उपायों को अपनाकर दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सकता है।





