
Raybareli news today । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में शनिवार की सुबह एक बहुत ही दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। दरअसल यहां के गदागंज थाना क्षेत्र मैं तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक साथ 5 बच्चों की मौत की सूचना पर पूरे गांव में मातम फैल गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के मंगताखेड़ा मजरे बांसीरियासत मैं रहने वाले 5 बच्चे आज गांव में ही बने तालाब में नहाने के लिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चे तालाब में नहा रहे थे उसी समय वह गहरे पानी में चले गए और इससे पांचों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिन बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हुई है उनमें 8 वर्षीय रितु 10 वर्षीय सोनम 12 वर्षीय वैशाली 9 वर्षीय रूपाली 8 वर्षीय अमित है।

सीओ ने दी विस्तार से जानकारी

रायबरेली के गदा गंज थाना क्षेत्र में हुई एक साथ 5 बच्चों के तालाब में डूबने से मृत्यु के संबंध में सीओ डलमऊ ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगता खेड़ा गांव के पास एक छोटा सा तालाब है जिसमें 5 बच्चे नहाने गए थे। उसी समय वह गहरे पानी में चले गए जिससे उनकी डूबने से मृत्यु हो गई । सीओ डलमऊ ने बताया कि पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
