एक दिन की थानाध्यक्ष बनी छात्रा से पीडित महिला ने किया पति की शिकायत

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कक्षा 11 की छात्रा रिजा खान को फखरपुर थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया रिजा खान ने जमीनी व पति पत्नी विवादों को सुना और संबंधित पुलिसकर्मियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
एसओ ब्रम्हा गोंड ने बताया कि अभियान के तहत एक दिन के लिए रिजा खान को थानाध्यक्ष का प्रभार दिया गया उनके निर्देशों पर थाने का स्टाफ ने काम किया एक दिन की थानाध्यक्ष बनी रिजा खान ने जनसुनवाई मे समस्या सुनी शेरपुरवा की साइना बानो ने पति पर प्रताडना का आरोप लगाया पति ससुराल मे मारते पीटते हैं संबधित हल्का प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया बसंता की शनि गौढ ने जमीनी विवाद के प्रकरण पेस किया उन्होने बताया की पडोसियों ने रास्ता बंद कर दिया है। मामले मे दोनों पक्षों को बुलाकर बात सुनी जिसके बाद प्रकरण अपराध निरीक्षक समर सिंह को जांच के लिए सौंप दिया।रजिस्टर के रखरखाव, कैंटीन,थाना परिसर का निरीक्षण किया।एसओ ने बताया कि महिलाओं किशोरी,छात्राओं आदि को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों और सुरक्षा संबंधी निर्देशों से अवगत कराया। अभियान के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग हेतु हेल्पलाइन नंबर के उपयोग की जानकारी दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला अपराध संबंधो मे पुलिस सक्रिय रहती है और अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करती है। इस मौके पर अपराध निरीक्षक समर सिंह,उपनिरीक्षक सुदामा सिंह यादव, सरिता यादव, प्रधानाचार्य प्रवेश यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment