
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में थाना कुठौंद क्षेत्र के ग्राम नोरेजपुर में एक बहुत ही दुःखद घटना प्रकाश में आई है जहां युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की एक माह चार दिन पहले ही शादी हुई थी और अब उसकी मौत हो गयी।
हमारे स्थानीय सहयोगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नौरेजपुर में उमाकांत पुत्र शिवदास नामदेव मोटर साइकिल मैकेनिक का काम नैनापुर में करता था। शाम को लगभग 7 बजे अपनी दुकान से घर पहुंचा वहां पर उसके घर की लाइट नहीं जल रही थी, तो वह ठीक करने लगा। ठीक करते समय उमाकांत को करंट लग गया। जिसे देखकर घरवाले तुरंत अस्पताल ले गए अस्पताल में इलाज के पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। उमाकांत की शादी को लगभग एक माह चार दिन हुए थे रक्षाबंधन के ठीक पहले बहनों का राखी का त्यौहार सूना पड़ गया।






