Jalaun news today । जालौन में छत पर सो रहा युवक रात में लघुशंका के लिए उठा। नींद में अचानक वह छत से नीचे गिर गया। छत से नीचे गिरने के कारण युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पंहुचकर पंचनामा भर कर शव को परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी 30 वर्षीय मजदूर राहुल कुमार गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता शनिवार की रात को छत पर सो रहा था। रात करीब 11 बजे लघुशंका के लिए उठा। लघुशंका करने के लिए जाते समय वह नींद में था। अचानक वह छत से नीचे गिर गया। छत से गिरकर वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने घटना की सूचना पुलिस की दी। मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए और पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की। परिवार के लोगों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मना करने के कारण पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
पति की मौत के बाद तीन बेटियों काव्या (5), दृष्टि (3) व लक्ष्मी (2 माह) के सिर से पिता का साया छिन गया है। वहीं पति की मौत के बाद पत्नी ज्योति का रो रोकर बुरा हाल है। रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया है।