पत्नी को लेकर ससुराल जा रहे युवक की चायनीज मंझे से कटी गर्दन,, मौत,कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार पर प्रहार

Shahjahanpur news today । शाहजहांपुर जनपद से एक बहुत ही दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के रौजा थाना क्षेत्र में हांडा पुल पर पत्नी के साथ बाइक से जा रहे युवक की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई,। बताया जा रहा है कि युवक की गर्दन इतनी बुरी तरह से कटी थी कि उसकी पत्नी के सामने ही उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

भाई दूज पर पत्नी को टीका लगवाने जा रहा था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांव नगला जाजू निवासी रवि शर्मा (30) भैया दूज पर टीका के लिए पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा था, वह हेलमेट पहने हुए था। भैया दूज पर हुए हादसे ने दो परिवारों को जीवन भर के लिए न भूलने का वाला गम दे दिया है। मांझा इतना धारदार था कि युवक की गर्दन कट गई और खून फव्वारे की तरह बहने लगा। युवक बाइक और पत्नी समेत सड़क पर गिर पड़ा। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता युवक की मौत हो गई। यह भयावह मंजर देखकर मौके पर मौजूद उसकी पत्नी सदमे से बेहोश हो गई।

कांग्रेस ने किया सरकार पर प्रहार

शाहजहांपुर में चीनी मांझे से गला कटने से रवि शर्मा नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

युवक भाई दूज पर पत्नी को ससुराल छोड़ने जा रहा था।

सोचिए! उस मां, बहन और पत्नी पर क्या बीत रही होगी, जिसका बेटा, भाई और पति इस निकम्मी सरकार के भ्रष्ट तंत्र की भेंट चढ़ गया।

हर साल लोगों की गर्दनें कटती हैं, खून सड़कों पर बहता है, बेगुनाहों की मौत होती है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी रहती है।

सरकार को बताना चाहिए आखिर इन मौतों पर मौन रहने की उन्हें क्या कीमत मिल रही है?

इन मासूम जिंदगियों का हिसाब इस सरकार को देना होगा, वो भी सूद समेत।