डेयरी पर काम कर रहे युवक ने छोड़ा काम तब मिली गालियां,, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में डेयरी पर काम छोड़ने पर डेयरी संचालक द्वारा फोन पर गाली, गलौज करने एवं दुकान पर बुलाकर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी हरीशंकर ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी मंडी में संचालित एक डेयरी पर काम करते थे। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने काम बंद कर दिया है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके फोन पर डेयरी संचालक की मिस कॉल पड़ी थी। जब उसने फोन लगाया तो उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी और दुकान पर आने के लिए कहा। जब वह दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। जब आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की तो देख लेने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवती ने युवक पर लगाया फोन पर परेशान करने का आरोप

जालौन। युवक द्वारा युवती को फोन पर परेशान करने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी आमिर ने किसी तरह उसका मोबाइल नंबर ले लिया और वह उसे लगातार फोन करके परेशान करता रहता है। कई बार समझाया कि वह उसके नंबर पर कॉल न करे। इसके बाद भी वह मान नहीं रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।