बिजली के खम्बे पर चढ़े काम कर रहा युवक गिरा नीचे,,मामला दर्ज,,बताई यह बजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा युवक लगभग एक सप्ताह पूर्व खंभे से गिरकर घायल हो गया था। पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मध्यप्रदेश के ग्राम बरउवा थाना रावतपुरा निवासी राजू ने पुलिस को बताया कि दक्षिणांचल विद्युत वितण निगम द्वारा सींगपुरा के पास नई लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। बीती 16 दिसंबर को खंभे पर चढ़कर जो युवक कार्य करता था उसके न आने पर ठेकेदार ने उसे खंभे पर चढ़ा दिया। खंभे पर चढ़ने और काम करने के कोई सुरक्षा इंतजाम न होने पर उसने जब खंभे पर चढ़ने से मना किया तो ठेकेदार ने काम से निकालने की धमकी दी। मजबूरी में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के वह खंभे पर चढ़ गया। इसी दौरान उसका ध्यान भंग होने के चलते वह खंभे से नीचे आ गिरा। जिसमें उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। उसके साथी तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज उरई ले गए। जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया। अब झांसी में उसे दिल्ली जाकर ऑपरेशन कराने की सलाह डॉक्टरों ने दी है। पीड़ित ने मामले में उसको ठेकेदार द्वारा जबरन खंभे पर चढ़ाने को लेकर कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment