दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लगा एक और झटका,,3 पार्षदों ने झाड़ू छोड़ लिया कमल का साथ,,

आपका अपना पेपर

Delhi news today । देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने आप का साथ छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। तीनों को दिल्ली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सदस्यता ग्रहण करवाई है। आज हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम से आप को बड़ा झटका लगने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है।

इन्होंने आप छोड़ ली सदस्यता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को आम आदमी पार्टी के तीन सभासदों अनीता बसोया एंड्रयूज निखिल चपराना और धर्मवीर ने झाड़ू का साथ छोड़ते हुए कमल का दामन थाम लिया है।

विधानसभा चुनाव में मिली हार

बता दें आपको हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा । यहां पर भारतीय जनता पार्टी को जहां 48 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर ही जनता ने समेट दिया है । अब आज तीन पार्षदों ने भी आपका साथ छोड़ दिया है यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह आप को बड़ा तगड़ा झटका है।

Leave a Comment