
Mirzapur news । उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर को सूखाग्रस्त घोषित करने एवं किसानों को सूखे के कारण हुए नुकसान का आंकलन करके मुआवजा दिये जाने की माँग को लेकर आज आम आदमी पार्टी इकाई मीरजापुर के पदाधिकारियों द्वारा मीरजापुर के जिलाध्यक्ष प्रो० बी० सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए माँगों से सम्बन्धित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी मीरजापुर को सौंपा तथा बरसात ना होने के दृष्टिगत मिर्जापुर जनपद को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करने की माँग किया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी मीरजापुर के जिलाध्यक्ष प्रो० बी० सिंह ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में बरसात अपेक्षाकृत बहुम कम हुआ, जिससे किसानों का फसल बर्बाद हो गया। पूरा जनपद सूखे की चपेट में है। किसानों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें नुकसान फसलों का मुआवजा देने के साथ जनपद मीरजापुर को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए।

आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है, यदि जनपद मीरजापुर को सूखाग्रस्त नहीं घोषित किया गया तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर वृहद् आन्दोलन करेगा। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी सोनभद्र सुनील कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि आज बरसात ना होने से किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है। उ0प्र0 सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति लापरवाह होकर अपनी मनमानी कर रहा है। मिर्जापुर को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को मुआवजा के साथ सभी मदो के बकाए को भुगतानों को माफ करके किसानों को राहत देने का कार्य प्रदेश सरकार को करना चाहिए। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी मीरजापुर के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एड0 ने कहा कि आम आदमी पार्टी सदैव किसानों के साथ खड़ी है, हमारा उद्देश्य “श्रेष्ठ किसान, सर्वश्रेष्ठ किसानी” के मूल मंत्र पर कार्य करके देश के अन्नदाता के समस्याओं के प्रति सजग रहना है। उन्होंने मिर्जापुर को तत्काल सूखाग्रस्त जनपद घोषित करने की मॉंग प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ से किया।

ज्ञापन एवं प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दिनकर चौबे, अनुराग सिंह पटेल, रविन्द्र कुमार चड्ढा, नसीम खान, आनन्द कुमार सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय, रामबाबू यादव, चन्द्रिका प्रसाद, मनीष, आशीष पाण्डेय, अंगद सिंह पटेल, सफीक सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

