आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया भाजपा सरकार पर करारा प्रहार,, कही ये बड़ी बात,

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। प्रेस वार्ता में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य भर में होने वाले आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव कुल 12 हजार वार्डों के और 763 नगर निकाय की इकाई के लिए होंगे. आम आदमी पार्टी नगर निकायों की इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुद्दों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी मुक्त नगर पालिका, नगर निकाय और स्वच्छ शहर इस चुनाव का मुद्दा होगा.

Contact for advertisement : 9415795867
आप सांसद ने अपने बयान में आगे कहा कि यूपी के शहरों को साफ रखने के लिए झाड़ू की जरूरत है. इसलिए पूरी तैयारी के साथ आम-आदमी पार्टी निकाय चुनावों को लड़ेगी. वहीं गुजरात चुनाव के नतीजों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में 5 सीटों के साथ अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को 13 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुए जबकि लगभग 41 लाख लोगों ने आप का समर्थन किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य भर में चल रही स्टेट जीएसटी की छापेमारी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छापेमारी का कहर यूपी में है. जिन्होंने अपने कंधे पर रख कर भाजपा को जिताया उन्हीं व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. बुल्डोजर और छापेमारी की नीति से लोगों के मन में आतंक पैदा होता है ना कि कानुन का राज स्थापित होगा. वहीं उन्होंने लखीमपुर में एक वर्ष के अंदर कई गवाहों की हत्या हुई और उनके परिवारों पर हमले होने की बात कही और भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोला।

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

Leave a Comment