आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर हमला बोला है जिसमें उन्होंने देश के महंगाई की तुलना अन्य देशों से की थी। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है कि आजादी के 75 साल के बाद अपने आप को सबसे मजबूत प्रधानमंत्री बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की तुलना पाकिस्तान बांग्लादेश नेपाल से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की तुलना पाकिस्तान से मत कीजिए । उन्होंने कहा कि आप कह रहे हैं यहां इतनी महंगाई वहां इतनी महंगाई अगर आपको महंगाई कम लगती है तो जाकर उन माताओं बहनों से पूछिए जो 12 सो रुपए में सिलेंडर खरीद रहे हैं जाकर उन बीमार व्यक्ति के परिजनों से पूछिए जो कैंसर बीपी की दवा हार्ट की दवा के दाम लगातार महंगा कर दिया। उन्होंने कहा कि जाकर उन परिवारों से पूछिए कि जहां पर आप ने बच्चों का दूध महंगा कर दिया है ₹100 से ज्यादा टमाटर महंगा चल रहा है पेट्रोल डीजल महंगा चल रहा है। आप भारत की तुलना पाकिस्तान से क्यों कर रहे हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आप सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री के एक बयान की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हुई इस बात की कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि घोटाले बाजों पर कार्रवाई की गारंटी देता हूं यह बहुत अच्छी बात है तो कहां से शुरू करेंगे आप आपके करीबी मित्र अडानी ने काफी घोटाला किया है उसी से शुरुआत कर दीजिए।
आप सांसद संजय सिंह ने बोला भाजपा सरकार पर हमला,, कही यह बात
AAP MP Sanjay Singh attacked the BJP government, said this