लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा को आज रिक्त घोषित कर दिया गया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा से वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को विधायक चुना गया था।
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिनों एमपी एमएलए कोर्ट ने एक मामले को लेकर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को दो दो वर्ष की सजा सुनाई थी। उनके सजा का एलान के बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि अब अब्दुल्ला आजम खान को अयोग्य करार देते हुए यह शीट रिक्त हो जाएगी और आज यह सीट रिक्त घोषित हो गयी है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। पढ़िए आदेश
