
काबिले तारीफ: पुलिस ने अभिभावक की भूमिका निभा करवा दी बिटिया की शादी,,देखिये पूरी खबर,,
Like & subscribe & share
Gonda news today । उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद की पुलिस ने एक बहुत ही काबिले तारीफ काम किया है । दरअसल गोंडा में बीते दिनों बदमाशों द्वारा की गई उस अभिभावक की हत्या जिसकी बेटी की शादी 5 जून को होने वाली थी। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया था हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए तो चार सलाखों के पीछे भेज दिए गए।

5 जून को होने वाली शादी को लेकर परिवार वाले बड़े चिंतित थे मगर गोंडा पुलिस एसटीएफ और महिला आयोग ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए उस घर की बेटी की शादी बहुत ही धूमधाम से की और इसमें जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए सारी रस्में अदा की। गोंडा पुलिस द्वारा की गई यह शादी की सभी तारीफ कर रहे हैं।
यह है मामला
गोंडा जनपद की एक थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़ माह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उसी समय बदमाशों ने गृह स्वामी के बेटे की निर्मम हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि जिस घर में बदमाशों ने इस दुर्दांत घटना को अंजाम दिया उस घर की बेटी की कुछ दिन बाद ही शादी होने वाली थी मगर बदमाशों ने उसे घर के सपनों पर पानी फेरते हुए सारा सामान और नगदी जेवरात चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने जब चोरों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई तो चार बदमाश दबोच लिए गए जबकि एक बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया जबकि दूसरे बदमाश को एसटीएफ की टीमों ने बाराबंकी में मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया था।
पुलिस ने अभिभावक की अदा की भूमिका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस घर में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था और उस घर में बेटी की शादी होने की बात जब गोंडा पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल को हुई तो उन्होंने उस बेटी की शादी कराने का बीड़ा उठा लिया। इस पर जिले की सभी पुलिस कर्मियों ने मिलकर फंड इकट्ठा किया और इसमें एसटीएफ और महिला आयोग की तरफ से भी सहयोग किया गया गांव वालों ने भी बहुत ही काबिले तारीफ भूमिका अदा करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल मिलाकर उस घर की बिटिया की शादी पुलिस कर्मियों ने बहुत ही धूमधाम से संपन्न करवा दी। इस बात की प्रदेश में जमकर तारीफ हो रही है।
एसपी ने मीडिया से कही यह बात
गोंडा जनपद में पुलिसकर्मियों द्वारा करवाई गई इस शादी के संबंध में सपा गोंडा विनीत जायसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिस घर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई थी जहां घटना के दौरान नवयुवक को गोली मार दी गई थी गोंडा पुलिस ने इस घटना का अनावरण किया छह आरोपियों में से चार जेल में है दो दुर्दांत अपराधी मुठभेड़ के बाद मार गिराए गए थे । उन्होंने कहा कि यह तथ्य संज्ञान में आया था कि जिस घर में घटना हुई उस घर की बेटी की शादी कुछ दिन बाद ही संपन्न होनी थी और इस घटना की वजह से वह शादी टल गई थी जब यह जानकारी हुई तब गोंडा पुलिस द्वारा प्रयास किया गया कुछ आपस में आर्थिक सहयोग किया जाए इसमें एसटीएफ ने बहुत बढ़कर भूमिका अदा की और महिला आयोग की सदस्य भी वहां पर आई थी इसमें पुलिस एसटीएफ और महिला आयोग के सहयोग से इस घर की बिटिया की शादी बहुत ही धूमधाम के साथ संपन्न करवा दी गई। उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों ने भी बहुत ही सराहनीय भूमिका अदा की उन्होंने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शादी बहुत ही धूमधाम से संपन्न हो गई है हम समाज और उसे बिटिया के परिवार के अभिभावक की भूमिका में है और आजीवन रहेंगे इसकी देखरेख करना हमारी जिम्मेदारी है।
