उरई में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राजभर का पुतला फूंका,,

ब्यूरो रिपोर्ट

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Orai / jalaun news today । सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़बोला पन उन्हें मंहगा पड़ रहा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुण्डा बताने की उनकी टिप्पणी के खिलाफ प्रदेश भर में उबाल आ गया है। अन्य जनपदों की तरह गुरुवार को यहां भी परिषद के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौराहे पर राजभर का पुतला फूंकते हुए नाम लेकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन के दौरान नगर क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह मौके पर मौजूद थीं। विरोधी पार्टियों के प्रदर्शनकारियों के हाथ से आक्रामक अंदाज में पुतला छुड़ा लेने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों की हिम्मत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को रोकने की नही हुई। परिषद के कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर को लक्ष्य करके शिक्षा के दलालों को जूते मारो सालों को जैसे उग्र नारे लगाये।
इस दौरान परिषद के सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने बताया कि लखनऊ के एक निजी विश्वविद्यालय में एलएलबी और एलएलएम की मान्यता को लेकर प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान पुलिस ने परिषद के कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठी चार्ज किया। यह जानते हुए भी कि योगी सरकार अपने विद्यार्थी मोर्चे को कितना महत्व देती है, ऐसे में जब सरकार परिषद के नेताओं को मलहम लगाने में लगी थी। ओमप्रकाश राजभर बीच में ही कूंद पड़े और परिषद के कार्यकर्ताओं को गुण्डा कहकर माहौल को भड़का दिया।
चित्रांशु सिंह ने कहा कि पुतला दहन प्रतीकात्मक विरोध है। जिसके बाद मंत्री की बर्खास्तगी के लिए परिषद आर-पार की जंग छेड़ेगी।

Leave a Comment