रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना मुंह मोड़ लेता है। विवेकानंदजी के बताए मार्ग पर चलकर आप लोग लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। यह बात राष्ट्रीय युवा दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संयोजक सोशल मीडिया सत्यम याज्ञिक ने कही।
स्वामी विवेकानंदजी की जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवा दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में सर्वप्रथम स्वामी विवेकनंद के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी की शुरूआत की गई। गोष्ठी में आरएसएस झांसी विभाग के ग्राम विकास प्रमुख राकेश ने कहा कि आज के समय में स्वामी विवेकानंदजी से सीख लेने की जरूरत है। विवेकानंदजी के अनुसार सबसे पहले आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य निर्धारित करने के उपरांत उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। लक्ष्य को अपनी आंखों से ओझल न होने दो। प्रांत संयोजक सोशल मीडिया सत्यम याज्ञिक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर जीवन में सफलता प्राप्त करना मुश्किल न होगा। इसलिए अपने ध्येय से जरा भी न डिगें और मेहनत कर अपने ध्येय को प्राप्त करें। इस दौरान उपस्थितजनों ने स्वामी विवेकानंदजी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर निखिल बाथम, सुमित पांचाल, गोपालजी बाथम, सुमित पांचाल, मोहन मिश्रा, सौरभ राजावत आदि मौजूद रहे।