रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में वृंदावन से दर्शन कर कार से लौट रहे दर्शनार्थी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार खड़ी कर लघुशंका करने लगे। तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में एक कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उच्च संस्थान रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जनपद चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र निवासी रमेशचंद्र अपने परिवार व मित्रों के साथ दो कार लेकर मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए गए थे। मथुरा वृंदावन में दर्शन के उपरांत वह लोग मंगलवार को वापस लौट रहे थे। देर शात करीब आठ बजे जब वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 185 धनौरा कलां के करीब पहुंचे। तभी लघुशंका आदि करने के लिए उन्होंने सड़क किनारे गाड़ियां रोक दीं। आगे पीछे रूकी गाड़ियों से जब वह उतरने लगे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उनकी कारों में पीछे से टक्कर मार दी। कार में टक्कर लगते ही सफारी कार के चालक अशोक कुमार (32) पुत्र रामकेश निवासी ग्राम दराई चुरेह केरारूआ थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट की कार से उतरते समय टक्कर लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि कार में सवार विपिन कुमार (31), अंजली (30), रमेशचंद्र (53), चांदनी, अभिषेक सिंह (40), निहारिका व शौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे कर्मियों को हुई तो उन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया। वहीं, हादसे को लेकर रमेशचंद्र तिवारी ने कोतवाली में अज्ञात ट्रक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
