लखनऊ में ऑटो चालक की हत्या से हड़कंप,, हिरासत में आरोपी,,

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई । घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस में आरोपी को हिरासत में लेकर चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपी दोनों जानने वाले थे हत्या क्यों की गई है इस मामले की छानबीन की जा रही है।

यह है मामला

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गाड़ियां का रहने वाला पवन रावत ऑटो चालक था बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 10:00 बजे पवन को को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उम्मेदखेड़ा मोड़ के पास मोहित रावत नाम के युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को हिरासत में लेकर पूँछतांछ करना शुरू कर दिया है।

डीसीपी दक्षिणी ने दी विस्तार से जानकारी

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या की वारदात के सम्बंध में डीसीपी दक्षिणी ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज समय लगभग 10:00 बजे थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि उन्मेदखेड़ा मोड़ के पास एक व्यक्ति की एक व्यक्ति की हत्या हो गई है।
इस सूचना पर गोसाईगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति जिसके गले में गंभीर चोट है, जिसकी मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान पवन रावत पुत्र स्व. शिवराम निवासी गदियाना थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष है जो की ऑटो चालक था। उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि इसी के गांव का मृतक के पूर्व के परिचित मोहित रावत पुत्र स्व0 बंसीलाल उम्र करीब 22 वर्ष द्वारा इसकी हत्या की है। हत्या के कारणों की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को आलाकत्ल चाकू के साथ हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के परिजन मौके पर आ गए हैं जिनकी मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। फील्ड यूनिट एवं उच्चाधिकारीगण मौके पर हैं, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment