उधार के पैसे मांगने पर गाली गलौज का आरोप,,पुलिस को बताई यह बात

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में उधार के रुपये मांगने पर युवक के साथ गाली, गलौज कर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर निवासी चरन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही विजय सिंह को कुछ रुपयों की जरूरत थी। जब उसने रुपये मांगे तो उसकी जरूरत को समझते हुए उसने विजय को रुपये दे दिए। जिसे उसने कुछ दिनों में वापस लौटाने का वादा किया था। लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी जब उसने रुपये नहीं लौटाए तो उन्होंने रुपये मांगना शुरू किए। पहले तो वह बहाने बनाकर टहलाते रहे। अब जब उसे रुपयों की अधिक जरूरत थी तो उसने सख्ती से विजय से रुपये मांगे। लेकिन उसने रुपये न लौटाकर गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट करने लगा। आसपास के लोग बचाने आए तो आइंदा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

,

Leave a Comment