Jalaun news today ।जालौन में विपक्षियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाए जाने एवं गुंडा टैक्स की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ि़त ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी शिवम गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके विपक्षी उससे गुंडा टैक्स की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया। जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद भी उक्त लोग उससे गुंडा टैक्स वसूलने की धमकी दे रहे हैं। गुंडा टैक्स न देने पर उसे और भी फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। जिसके चलते वह भयभीत है। पीड़ित ने विपक्षियों से सुरक्षा की मांग करने और मामले की निष्पक्ष जांच कर विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।