मकान से निकलने वाले रास्ते में फाटक लगाने का आरोप,,पीड़ित ने लगाई अधिकारियों से मदद की गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मकान से निकलने वाले रास्ते पर पड़ोसी ने अवैध रूप से निर्माण कर फाटक लगाने का आरोप लगाया है और हटाने की बात कहने पर झगड़े पर आमादा है। पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी कुलदीप कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उसके मकान से निकलने वाले रास्ते में पड़ोसी ने जबरन कब्जा कर अपना गेट लगा लिया है। ऐसे में उसके पास निकलने के लिए जगह बहुंत कम बची है। उसे कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर निकलाने की आवश्यता है। लेकिन अतिमक्रमण के चलते वह अपना ट्रैक्टर नहीं निकाल पा रहा है। जिसके चलते परेशानी हो रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व वह इसकी शिकायत एसडीएम व संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में भी कर चुका है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उल्टा अतिक्रमणकारी झगड़े पर आमादा है। पीड़ित ने डीएम से मामले की जांच कराकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Leave a Comment