रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पैतृक मकान पर परिवार के लोग अवैध रूप से कब्जा जमाए हैं। कमरे का ताला तोड़कर सामान उठा लिया है। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी डॉ. वंदना पत्नी भोलानाथ उपाध्याय हाल निवास पटेलनगर उरई ने पुलिस को बताया कि उनके ससुर का मकान सालाबद गांव में है। जिसमें उनका हिस्सा है। लेकिन परिवार के ही कुछ सदस्य उनके मकान पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हैं। वह कई बार उसके हिस्से को खाली करने की कह चुकी है और अधिकारियों से भी शिकायत की है। लेकिन अब तक उसका मकान खाली नहीं हुआ है। उल्टा परिवार के लोग उसे धमकाते हैं। दीपावली पर पूजन करने वह गांव गई थी लेकिन उन्होंने ताला लगा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने उसके कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान भी उठा लिया। पीड़िता ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।