डेयरी संचालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई,इतने रुपये का वसूला गया जुर्माना

नाली में गोबर बहाने वाले एक दर्जन डेरी संचालकों पर जुर्माना,
-कृष्णा विहार व निसार रोड क्षेत्र में चला अभियान

भवानी सैनी की रिपोर्ट

सहारनपुर। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को नालियों में गोबर बहाने वाले पशु डेयरी संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। करीब 15 डेयरियों की जांच की गयी। एक दर्जन डेयरी संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 18 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूला गया।


नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर आज निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा के नेतृत्व में रायवाला क्षेत्र में नालियों में गोबर बहाकर गंदगी फैलाने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। कृष्णा विहार व निसार रोड क्षेत्र की 15 डेयरियों की जांच की गयी। एक दर्जन डेयरियों को नाली में गोबर बहाते हुए पाया गया। इस पर इन डेयरी संचालकों पर 18 हजार 800 रुपये जुर्माना लगाया गया। डेयरी संचालकों को डॉ.मिश्रा ने चेतावनी देेते हुए कहा कि गोबर का सही ढंग से निस्तारण करें और नाली में न बहाएं, यदि भविष्य में दोबारा नालियों में उनके द्वारा गोबर बहाने की शिकायत सामने आयी तो भारी जुर्माना किया जायेगा।
इस कार्रवाई के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार व सुपरवाइजर विनोद कुमार के अलावा प्रवर्तन दल के प्रवीण कुमार और जगपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment