Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के आतंकवादी निरोधक दस्ते ( ATS ) ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश ATS ने प्रतिबंधित संगठन PFI के एक सदस्य मुनीर आलम को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए pfi सदस्य मुनीर का नाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अन्य 4 आरोपी से पूछताछ के क्रम में प्रकाश में आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनीर आलम को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
न्यूज़ एजेंसी ani के अनुसार मुनीर आलम ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह कई बार PFI के मुख्यालय शाहीन बाग दिल्ली गया है। उसके कार्य एवं लगन को देखते हुए उसे वर्ष 2017 में PFI उत्तर प्रदेश का एड हॉक कमेटी का सदस्य बनाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़ा गया मुनीर पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद से ही हिडन एजेंडे के लिए काम कर रहा था और उसे पश्चिमी यूपी में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
Contact for advertisement : 9415795867