वाईबीएल ट्रायल्स में आयेंगी एक्टर गीतांजलि मिश्रा

रिपोर्ट रामबाबू

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

लखनऊ। स्पोर्ट्स और ग्लैमर की दुनिया को एक साथ लाकर भारतीय बैडमिंटन को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में युवा बैडमिंटन लीग (वाईबीएल) ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। मशहूर एक्टर गीतांजलि मिश्रा बुधवार 10 सितंबर को एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ आयेंगी। युवा बैडमिंटन लीग के ट्रायल्स के लिए लखनऊ आ रहीं एक्ट्रेस और टीम नेट निंजास की टीम ओनर मशहूर टीवी एक्टर गीतांजलि मिश्रा ने कहा ‘‘मेरे लिए भी यह नई शुरुआत है। बैडमिंटन को वह मुकाम नहीं मिला जो क्रिकेट को मिला है। भारत में बैडमिंटन के परिदृश्य को यह लीग बदलने के लिए तैयार है। मनोरंजन और एथलेटिक्स एक साथ आये हैं, तो अब यह लीग एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, यह साबित करते हुए कि खेल वास्तव में प्रेरित करने, एकजुट करने और जीवन बदलने की शक्ति रखते हैं। इधर, युवा बैडमिंटन लीग के लीग कमिश्नर हरभजन सिंह ने कहा- ‘‘मुझे वाईबीएल के लीग कमिश्नर की जिम्मेदारी निभाने का गर्व है। भारत में बैडमिंटन की अपार संभावनाएं हैं और यह लीग भारतीय खेल जगत में एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है। मैं इस लीग को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।

Leave a Comment