(Bne)
मथुरा – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के राजनीति में आने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है, चर्चा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि इस पर अभी तक पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है लेकिन कंगना की सरगर्मी की आहट से मौजूदा सांसद का पारा चढ़ता हुआ नजर आया. शनिवार को दिग्गज कलाकार और बीजेपी मथुरा दौरे पर थीं, इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की अटकलों पर सवाल पूछ लिया, इस उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि कल को राखी सावंत को भी भेज देंगे पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि अच्छा है, बहुत अच्छी बात है… उन्होंने कहा कि अब इस पर मेरा विचार क्या है, मैं क्या बताऊं. बकौल बीजेपी सांसद, मेरा विचार भगवान के ऊपर है. भगवान कृष्ण सब जानते हैं. कोई और जो यहां के सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप बनाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि फिल्म स्टार ही सांसद बनेगा. आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए. आखिरी में जाते जाते उन्होंने कहा कि कल राखी सावंत को भी भेज देंगे. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनौत कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे गढ़ चुकी हैं, उनके अलावा कई ऐसे कलाकार हैं जो खुलकर मोदी सरकार की तारीफ करते हैं. इतिहास में ऐसे किरदारों को राजनीतिज्ञ गलियारों में देखा गया है, इसी आधार पर अटकलों को हवा मिल रही है, फिलहाल कंगना की तरफ से भी इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है.