शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खुली चुनौती दी है । मीडिया में बयान जारी करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैंने असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के बीच मे राजनीतिक तकरार काफी दिनों से चल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को उद्धव ठाकरे गुट के आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है।

कही यह बात
न्यूज़ एजेंसी ए एन आई से बात करते हुए उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्होंने असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है । आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं अपनी सीट से इस्तीफा दे दूंगा और उन्हें अपनी सीट से इस्तीफा दे देना चाहिए और उन्हें मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़ने देना चाहिए।



