गणेशोत्सव की तैयारियों का प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने लिया जायजा

के पी सिंह

Jalaun news today । आगामी गणेशोत्सव के दृष्टिगत गणेश मूर्ति की स्थापना करने वाली सभी समितियों के पदाधिकारियों के साथ प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कोतवाली में बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेयी ने की।
अधिकारियों ने समितियों के जिम्मेदारों को बताया कि वे लोग झांकी स्थल पर विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, समुचित प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और सीसीटीवी कैमरे के अनिवार्य अवलोकन का बंदोबस्त सुनिश्चित करें। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं प्रत्येक पंडाल में इस हिदायत के अनुपालन की स्थिति जांचने के लिए निरीक्षण करेगें।
यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निर्धारित मार्गों पर ही निकाला जाये। किसी नये मार्ग पर अग्रसरता की अनुमति नही दी जायेगी। डीजे आदि के प्रयोग के लिए पूर्व से अनुमति ली जाना आवश्यक है। उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अमले को साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था समुचित तरीके से करने के निर्देश दिये। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस टीमों का गठन किया और पंडालवार पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रहम तिवारी, विद्युत, पंचायती राज, नगर पालिका, अवर अभियंता सिचाई और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment