रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन नगर में सड़कों पर अवैध रूप से रखी जा रही निर्माण सामग्री को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कोहरे के मौसम को देखते हुए सड़क पर ईंट, बालू, गिट्टी और सरिया जैसी सामग्री रखे जाने से लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम, सीओ और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर सड़कों से निर्माण सामग्री हटवाई।
यह अभियान बालाजी चौराहे से लेकर चुंगी नंबर चार तक चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर रखी मौरंग, कंक्रीट, ईंट आदि निर्माण सामग्री को हटवाया गया। अभियान में सीओ शैलेंद्र बाजपेई पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। उनके साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार और पालिका कर्मचारियों की टीम भी शामिल रही। पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चलाया गया। जिन लोगों ने सड़क पर निर्माण सामग्री रखी थी, उन्हें मौके पर ही सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए। कुछ स्थानों पर जेसीबी की मदद से सामग्री हटवाई गई। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि कोहरे के समय दृश्यता कम हो जाती है। ऐसे में सड़क पर रखी निर्माण सामग्री वाहन चालकों के लिए खतरा बन जाती है। कहा कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे आमजन को आवागमन में परेशानी होती है और हादसों की आशंका बढ़ जाती है। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि आगे से सड़क पर सामग्री रखी गई तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर के लोगों से अपील की है कि निर्माण सामग्री अपने निजी परिसर में ही रखें और सार्वजनिक मार्गों को अवरुद्ध न करें, ताकि सभी नागरिक सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकें।






