मालिक के भरोसे का कत्ल कर लगभग 50 लाख रुपये लेकर भागा चालक अरेस्ट,,,ये थी घटना

After killing the trust of the owner, the driver ran away with about 50 lakh rupees, this was the incident

पुलिस ने चालक से बरामद किये 49 लाख रूपये

(Report : sanjay singh)

Lucknow news today । राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे शातिर दिमाग को धर दबोचा जिसने अपने मालिक के भरोसे का कत्ल करते हुए उनके लगभग 50 लाख रुपये लेकर चंपत चम्पत हो गया था। लखनऊ के सरोजनीनगर से बीते सोमवार को कंपनी के 49.50 लाख रुपये लेकर फरार हुए चालक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को इलाके से धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से 49 लाख रुपये बरामद भी कर लिए हैं। बताते चलें कि हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग निवासी पर्व भुगरा की ट्रांसपोर्ट नगर में जी कुमार इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और चिनहट के हरदासी खेड़ा निवासी राहुल शुक्ला उनका ड्राइवर है। पर्व भुगरा ने सोमवार को सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राहुल शुक्ला को उन्होंने अपनी एमजी हेक्टर गाड़ी से 49.50 लाख रुपये लेकर हजरतगंज स्थित एचडीएफसी बैंक में कंपनी के खाते में जमा करने के लिए भेजा था। लेकिन राहुल शुक्ला ने एमजी हेक्टर गाड़ी तो पर्व भुगरा के हजरतगंज स्थित घर में खड़ी कर दी, मगर बैंक नहीं गया। बल्कि सारी रकम रकम लेकर फरार हो गया।
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर राहुल शुक्ला की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार को उसे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राहुल शुक्ला न्यू गुडौरा पुल के पास शहीद पथ पर मौजूद है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से 49 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में राहुल शुक्ला ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से जी कुमार इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मालिक के यहां ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। मालिक का करोड़ों रुपए का टर्नओवर होने के कारण वह अक्सर रुपयों को लाता और ले जाता था। उसने बताया कि उसे बैंक में जमा करने के लिए 49.50 लाख रुपये दिए गए तो उसने सोचा कि यह रुपए ब्लैक मनी है। अगर इन रुपयों को लेकर वह भाग जाएगा तो मालिक इसकी शिकायत भी पुलिस में नहीं करेंगे। यही सोचकर वह अपना मोबाइल बंद कर सारे रुपए लेकर फरार हो गया। बुधवार को वह सारी रकम लेकर बाहर जाने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल पुलिस ने राहुल शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। देखिये पूरी खबर चैनल up news sirf sach

Leave a Comment