
Kotra / jalaun news today । हाल ही में जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा तबादला एक्सप्रेस के द्वारा कई जगह के थानाध्यक्ष बदले गए थे जिसमें थाना कोटरा भी शामिल था। कोटरा में पद ग्रहण करते ही नवागंतुक थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के क्रम में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया जिसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुये।
पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी कोटरा विमलेश कुमार द्वारा अपने हमराही पुलिस बल के साथ एक अपराधी को मय अवैध शस्त्र व कारतूस सहित कोटरा में गौशाला से गिरफ्तार किया। आयुध अधिनियम के तहत थाना कोटरा जनपद जालौन में पंजीकृत करके अभियुक्त को आवश्यक विधिक कायर्वाही हेतु न्यायालय भेजा गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा राजेश उर्फ रिंकू सिंह पुत्र किशोरी उम्र लगभग 32 एवं निवासी खदानी का है। उसके पास 1 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ बरामद किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष विमलेश कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक गीतम सिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
