जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के नए एसपी इराज राजा जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं। इसी कड़ी कड़ी में एसपी जालौन ने रविवार की देर रात एट थाने का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान के अचानक थाने पहुचने पर थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। देर रात थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी जालौन ने थाने का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार द्वारा बीते तीन दिन पूर्व सूबे में तैनात 22 आईपीएस अधिकारियों के तवादले किये थे। इसी कड़ी में गाजियाबाद में डीसीपी पद पर रहे 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी इराज राजा को जालौन का नया एसपी बनाया गया। जिले के एसपी का पदभार संभालने के बाद आईपीएस अधिकारी श्री राजा ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास करना शुरू कर दिया है।

एट थाने का किया औचक निरीक्षण
जालौन जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद जिले के कप्तान इराज राजा ने रविवार की देर रात जिले के ऐट थाने का औचक निरीक्षण किया।
अभिलेखों समेत अन्य का किया बारीकी से निरीक्षण

ऐट थाने के औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिले के कप्तान इराज राजा ने थाना कार्यालय के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही उनके रखरखाव व लंबित प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी व थाना परिसर की साफ सफाई रखने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
