दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर प्रहार किया है । सपा मुखिया श्री यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को सीबीआई ने शराब घोटाले के आरोप में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी ने कड़ी निंदा की है।
यह किया ट्वीट
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है इसलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है लेकिन संघर्ष से लोग जेल जाने से नहीं डरते हैं । सच को भला कब तक गिरफ्तार रखा जा सकता है।